SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 257
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रखना। 'हंतव्वा' - हनन करना या मारना । 'अज्जावेयव्वा' - बलात् काम लेना, जबरन आदेश का पालन कराना । 'परिघेत्तव्वा' - बंधक या गुलाम बनाकर अपने कब्जे में रखना । दास-दासी आदि रूप में 19.99.99.99.99.99 AC DAC... 'परितावेयव्वा' - परिताप देना, सताना, हैरान करना, व्यथित करना । ' उद्दवेयव्वा' - उपद्रव करना या सत्त्वविहीन करना । अहिंसा धर्म के चार विशेष लक्षण यहाँ बताये हैंसुद्धे-शुद्ध-राग-द्वेष हिंसा से रहित । निइए-नित्य-जिसका स्वरूप सदा एक समान है। सासए - शाश्वत - जो तीनों काल में विद्यमान है। खेय-क्षेत्रज्ञ प्रवेदित-आत्मा को जानने वाले पुरुषों द्वारा कहा गया है। उत्थित आदि दश विशेषणों का विशेष अर्थ इस प्रकार है १. उत्थित-धर्म के प्रति प्रयत्नशील । २. अनुत्थित-धर्म के प्रति उदासीन । ३. उपस्थित-धर्म सुनने व ग्रहण करने को इच्छुक । ४. अनुपस्थित-धर्म सुनने व ग्रहण करने में इच्छुक नहीं । ५. उपरत दंड - हिंसा के त्यागी । Jain Education International ६. अनुपरत दंड - हिंसा से विरत नहीं । ७. सोपधिक - परिग्रह सहित । ८. अनुपधिक - परिग्रह का त्यागी । ९. संयोगरत - पुत्र - स्त्री आदि संयोग सम्बन्धों से युक्त | १०. असंयोगरत - पुत्रादि के सम्बन्धों से मुक्त | Elaboration - Se bemi......—this statement pronounces the universality of the Ahimsa-dharma (truth about ahimsa or the way of life based on ahimsa) as known, experienced and propagated by Bhagavan Mahavir and the Tirthankars of past, present and future आचारांग सूत्र ( २०६ ) For Private Personal Use Only Illustrated Acharanga Sutra www.jainelibrary.org
SR No.007646
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharanga Sutra Part 01 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana
PublisherPadma Prakashan
Publication Year1999
Total Pages569
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_acharang
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy