SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 164
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ employed by an ordinary householder (an ignorant person). An ignorant and a wise both look at things and use them but their purpose, attitude and process of use are considerably different. An ignorant uses just for pleasure and taste whereas a wise uses it for his endeavour only. काम-भोग विरति ९१. कामा दुरतिक्कमा । जीवियं दुप्पडिबूहगं । कामकामी खलु अयं पुरिसे से सोयइ जूरइ तिप्पइ पिड्डइ परितप्प | ९२. आयतचक्खू लोगविपस्सी लोगस्स अहोभागं जाणइ, उडूढं भागं जाणइ तिरियं भागं जाण । गढिए लोए अणुपरियट्टमाणे । संधिं वित्ता इह मच्चिएहिं । एस वीरे पसंसिए जे बद्धे पडिमोयए । ९१. काम ( इच्छा - वासना) का पार पाना कठिन है। जीवन (आयुष्य ) को बढ़ाया नहीं | जा सकता। यह पुरुष काम-भोग की कामना करने वाला है ( किन्तु कामना परितृप्त नहीं हो सकती, इसलिए) वह शोक करता है ( काम की प्राप्ति न होने तथा वियोग होने पर ) खिन्न होता है फिर वह आँसू बहाता है या शरीर से जीर्ण हो जाता है, पीड़ा और परिताप ( पश्चात्ताप ) से दुःखी होता रहता है। ९२. वह आयतचक्षु - विशाल दृष्टि वाला लोकदर्शी होता है । वह लोक के अधोभाग को जानता है, ऊर्ध्व भाग को जानता है और तिरछे भाग को जानता है। वह यह भी जानता है - ( काम - भोग में) आसक्त पुरुष संसार में ( अथवा काम भोग के पीछे ) अनुपरिवर्तनपुनः पुनः चक्कर काटता रहता है। यहाँ (संसार में) मनुष्यों के ( मरणधर्मा शरीर की ) संधि को जानकर (विरक्त हो) । वह वीर प्रशंसा के योग्य है जो ( काम-भोगों में) बँधे हुओं को मुक्त कराता है। DETACHMENT FROM CARNAL INDULGENCES 91. It is difficult to win over carnal desires. The span of life (age ) cannot be increased. This man desires carnal indulgences (but this thirst cannot be quenched, therefore) he laments (when his carnal desires लोक-विजय : द्वितीय अध्ययन ( १२१ ) Lok Vijaya: Second Chapter Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.007646
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharanga Sutra Part 01 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana
PublisherPadma Prakashan
Publication Year1999
Total Pages569
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_acharang
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy