SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कलमकार कलमलकालणाकण मृत्यु महोत्सव करुणाकालम्पाकाखाकरणका सुदत्तं प्राप्यते यस्माद्, दृश्यते पूर्व-सत्तमैः । भुज्यते स्वर्भवं सौख्यं, मुत्यु-भीतिः कुतः सताम् ॥४॥ ___अन्वयार्थ (सतां) सत्पुरुषों के पास (मृत्युभीतिः) मृत्यु । 7 का भय (कुतः) कैसे (दृश्यते) देखा जा सकता है, (यस्मात्) । जिस मृत्यु के कारण (पूर्वसत्तमैः) पूर्ववर्ती सत्पुरुषों के द्वारा (सुदत्तं) सुपात्रों को प्रदत्त दान (प्राप्यते) प्राप्त और (स्वर्भवं) । स्वर्ग में होनेवाला (सौख्यं) सुख (भुज्यते) उपभुक्त हुआ है ? सत्पुरुषों ने सत्पात्रों को, जो-जो उत्तम-दान दिया, स्वर्ग-सुखों के संग उसे फिर, मृत्यु-कृपा से प्राप्त किया। तब सजन क्यों डरे मृत्यु से, जो चेतन को हितकारी? इष्ट-प्रदाता को इस जग में, कौन कहेगा अपकारी?॥ अन्तर्ध्वनि : पूर्ववर्ती भव्य-जीवों ने मृत्यु की कृपा से ही सुपात्रों को प्रदत्त दान का फल एवं स्वर्गीय सुख प्राप्त किये थे। । ऐसे पुण्य फल को प्रदान करनेवाली मृत्यु से सदाचारी मनुष्य ।। । क्यों घबरायेगा? अर्थात् सत्पुरुष में मृत्यु-भय दृष्टिगोचर नहीं । 8 हो सकता। Essence : How can the fear of death possess gentlemen, who, since olden times, by death's i grace, have acquired the fruits of their auspicious deeds like charity for benevolence and for religious d guides and also enjoyed the divine pleasures of Paradise?
SR No.007251
Book TitleMrutyu Mahotsav
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhyansagar Muni
PublisherPrakash C Shah
Publication Year2011
Total Pages68
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy