SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 79
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७० तत्त्वज्ञान तरंगिणी द्वितीय अध्याय पूजन आस्रव बंध हेय हैं पूरे तत्व अजीव सर्वथा ज्ञेय । जीव तत्व आश्रय से सुख है अतः यही है उत्तम ध्येय ॥ ॐ ह्रीं भट्टारकज्ञानभूषणाविरचितायां तत्त्वज्ञानतरंगिण्यां शुद्ध चिद्रूपध्यानोत्साहसंपादक द्वितीयाध्याये ज्ञानार्णवस्वरूपाय पूर्णार्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा । महाअर्ध्य सरसी भेद ज्ञान की वीणा बाजी स्वपर विवेक जगा । जान बचाकर महा दुष्ट मिथ्यात्व तुरंत भगा ॥ सप्त तत्त्व श्रद्धान पूर्वक तत्त्व प्रतीति हुई । सम्यक् दर्शन पाया उर में पाया मीत सगा ॥ शुद्ध आत्मा में अनंत गुण निर्मल दरशाए । मुक्ति प्राप्त के लिए आत्मा निज में चलने लगा ॥ निज उपवन को निरख निरख हर्षित है चेतनराज । अनुभव रस से अपना चेतन अपने आप पगा ॥ है एकत्व विभक्त आत्मा दर्शन ज्ञान स्वरूप । अपना शाश्वत सुख पाने को शुद्ध भाव उमगा ॥ परम शुद्ध चिद्रूप लक्ष्य में जो भी लेता है । वह न भूल कर निज स्वभाव से तिलभर कभी चिगा ॥ दोहा महा अर्घ्य अर्पण करूं देखूँ शुद्ध स्वरूप I परम शुद्ध चिद्रूप ही है मेरा निज रूप || ॐ ह्रीं द्वितीय अधिकार समन्वित श्री तत्त्व ज्ञान तरंगिणी जिनागमाय महाअर्घ्य .नि. । जयमाला छंद विधाता शुद्ध चिद्रूप के ही ध्यान का उत्साह अब जागे । मोह रागादि भावों का सैन्य दल प्रभु त्वरित भागे ॥ ज्ञान की ही तरंगें हों तत्त्व का ज्ञान हो उर में । राग से दूर हो जाऊँ गमन हो शुद्ध निजपुर में ||
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy