SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 233
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२४ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी एकादशम अध्याय पूजन बाहय पदाथों के समूह में जो भी प्राणी होता है । अक्षय पद को प्राप्त न करता दुखिया प्राणी होता है || महाकाम कंदर्प ने मुझको काटा । किए घाव तन पर अनंतों सदा ही । नहीं काम नाशक मिली है महौषधि । मिली भी तो मैंने त्वरित ही गँवाई ॥ मिला शुद्ध चिद्रूप का भव्य वैभव । तो फिर बोलो दुनिया में कैसे रहूँगा || निजानंद घन मैंने पाया है स्वामी । तो फिर बोलो भव धार कैसे बहूँगा || ॐ ह्रीं एकादशम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय कामबाण विनाशनाय पुष्पं नि. । क्षुधा व्याघि ने मुझको दुर्बल किया है । सभी शक्तियां छीन ली हैं निमिष में || स्वपद छोड़ भाया अपद ही मुझे प्रभु । मगन मैं रहा हूँ चतुर्गति के विष में || मिला शुद्ध चिद्रूप का भव्य वैभव । तो फिर बोलो दुनिया में कैसे रहूँगा ॥ निजानंद घन मैंने पाया है स्वामी । तो फिर बोलो भव धार कैसे बहूँगा || ॐ ह्रीं एकादशम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय क्षुधारोग विनाशनाय नैवेद्यं नि. । महामोह ने मुझको अंधा बनाया । पता ही न चलता कभी मेरे घर का || बना संशयी घोर एकान्त वादी । कुनय ज्ञान विपरीत है मुझको पर का ||
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy