SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 147
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३८ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी षष्टम अध्याय पूजन हो मुक्ति लक्ष्मी से ही मेरा परिणय इस भव में । कैवल्य ज्ञान धारण कर जाऊं मैं मुक्ति सदन में ॥ वीरछंद इन्द्र चक्रवर्ती पद विद्यावान कला कौशल बहु कीत्ति । रूप राज्य वैभव कुटुम्ब सब वाणी है अनित्य भवभीति ॥ वाहन बुद्धि दीप्ति तीर्थकरपना सभी हैं सदा अनित्य । एक शुद्ध चिद्रूप शाश्वत त्रैकालिक परमोत्तम नित्य ॥ इस अविनाशी ध्रुव का ही है ध्यान परम मंगलकारी । पर पदार्थ सब अल्पावधि में क्षय हो देते दुखभारी ॥ मैं ही तो चिद्रूप शुद्ध हूं उत्तम लक्ष्य मोक्ष का धाम । इसको ही पाना है मुझको इसमें करना है विश्राम ॥ ९ ॥ ॐ ह्रीं षष्टम अध्याय समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्य नि. । (१०) रागाद्या न विधातव्याः सत्यसत्यपि वस्तुनि । ज्ञात्वा स्वशुद्धचिद्रूपं तत्र तिष्ठ निराकुलः ॥१०॥ अर्थ- शुद्धचिद्रूप के स्वरूप को भले प्रकार जानकर भले बुरे किसी भी पदार्थ में राग द्वेष आदि न करो सर्व में समता भाव रक्खो । और निराकुल हो अपनी आत्मा में स्थिति करो । १०. ॐ ह्रीं सत्यसतिवस्तुविषयकरागादिविकल्परहितशुद्धचिद्रूपाय नमः । निराकुलचिद्रूपोऽहम् | निज चिद्रूप स्वरूप ज्ञान कर लो अपने परिणाम सुधार । भले बुरे में राग द्वेष बिन समता भाव रखो शिवकार || एक शुद्ध चिद्रूप ध्यान से यह संसार नाश होता । अतिहितकारी शिव सुखकारी निरुपम मोक्ष प्राप्त होता ॥ मैं ही तो चिद्रूप शुद्ध हूं उत्तम लक्ष्य मोक्ष का धाम । इसको ही पाना है मुझको इसमें करना है विश्राम ॥१०॥ ॐ ह्रीं षष्टम अध्याय समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्य नि. ।
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy