SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 189
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचमः सर्गः १६३ वे श्रावक जैनागमों से अनेक प्रमाणों को निकाल- निकाल कर भिक्षु स्वामी के समक्ष विनयपूर्वक वैसे ही प्रस्तुत करने लगे जैसे न्यायालयों में न्यायाधीश के समक्ष वकील कानूनी धाराओं को प्रस्तुत करते हैं । १२१. साधोः पथादपसृताः प्रसृता दुरध्वे, दिङ्मूढवत्तत इतः स्वयमेव तावत् । अस्मादृशान् यदि तथा न हि निर्मिमीरन्, मन्यामहे तदपि वो महती कृपा नः ॥ 'इन शास्त्रीय प्रमाणों के आधार पर हम कह सकते हैं कि आप दिग्मूढ बन, इधर-उधर भटकते हुए साधना पथ से दूर होकर उन्मार्ग की ओर चले जा रहे हैं। यदि आप, कम से कम, हमें उन्मार्ग में न ले जाएं तो हम लोगों पर आपकी यह महती कृपा होगी ।' १२२. नो साधुता भवति भाति विभाति कापि, वेषेन किं धरति यं च विदूषकोऽपि । जीवो न कि जगति जीवनशक्तिशून्यः, शृङ्गारितोऽपि करवीर' निवेशनीयः ॥ 'यदि आचारशून्य वेषमात्र से ही साधुता होती या शोभित होती तो साधुवेश तो एक विदूषक भी धारण करता है । परन्तु वेशमात्र से क्या ? क्या वस्त्राभूषणों से अलंकृत होने पर भी चेतनाशून्य जीव को श्मशान में नहीं ले जाया जाता ?" १२३. रम्यो भवान् भवति चारुविरागताऽपि, तत्सङ्गतस्त्वमपि किन्तु न साधु साधुः । दोषाभिषङ्गमरतोऽमरतोऽपि महाः, कि नो कलङ्ककलितो ललितोऽपि चन्द्रः ॥ 1 'आप रम्य हैं। आपमें विरागता भी अच्छी है । किन्तु इस शिथिल संघ के सहवास के कारण आप भी यथार्थ में साधु नहीं रहे । ललित चंद्रमा देवताओं द्वारा पूज्य होता है । परन्तु रात्री के साथ संगमरत होने के कारण क्या वह कलंकित नही हो जाता ?' १. करवीरम् - - श्मशान ( श्मशानं करवीरं स्यात् - अभि० ४।५५) । २. दोषा - रात्री ( उषा दोषेन्दुकान्ता - अभि० २ (५७) ।
SR No.006278
Book TitleBhikshu Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Nagrajmuni, Dulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1997
Total Pages350
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy