SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 565
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ है। देखिए : नियति और पुरुषार्थ की विवेचना देखें : जाना यानी मरण - व्यय है / लगा हुआ यानी स्थिर - ध्रौव्य है और/ है यानी चिर-सत् / यही सत्य है यही तथ्य..!” (पृ. १८५) "6 ''नि' यानी निज में हो / 'यति' यानी यतन - स्थिरता है अपने में लीन होना ही नियति है / निश्चय से यही यति है, और / 'पुरुष' यानी आत्मा-परमात्मा है 'अर्थ' यानी प्राप्तव्य - प्रयोजन है / आत्मा को छोड़कर सब पदार्थों को विस्मृत करना ही / सही पुरुषार्थ है ।” (पृ. ३४९) उपादान-निमित्त के बहुचर्चित विषय की व्याख्या देखिए: जैन दर्शन स्याद्वाद, अनेकान्त को जीवन में महत्त्व देता है। इन दोनों को अपनाने से ही जीवन समस्याओं का समुचित समाधान मिल सकता है। दोनों की सरल, सीधी व्याख्या देखिए : O मूकमाटी-मीमांसा :: 479 O "उपादान कारण ही / कार्य में ढलता है /यह अकाट्य नियम है, किन्तु / उसके ढलने में / निमित्त का सहयोग भी आवश्यक है, इसे यूँ कहें तो और उत्तम होगा कि / उपादान का कोई यहाँ पर पर - मित्र है तो वह / निश्चय से निमित्त है / जो अपने मित्र का निरन्तर नियमित रूप से / गन्तव्य तक साथ देता है ।" (पृ. ४८१ ) 66 ''ही' और 'भी'.... / ये दोनों बीजाक्षर हैं, अपने-अपने दर्शन का प्रतिनिधित्व करते हैं । 'ही' एकान्तवाद का समर्थक है / 'भी' अनेकान्त, स्याद्वाद का प्रतीक । हम ही सब कुछ हैं / यूँ कहता है 'ही' सदा, तुम तो तुच्छ, कुछ नहीं हो ! / और, / 'भी' का कहना है कि हम भी हैं / तुम भी हो/ सब कुछ ! / 'ही' देखता है हीन दृष्टि से पर को 'भी' देखता है समीचीन दृष्टि से सब को, /'ही' वस्तु की शक्ल को ही पकड़ता है 'भी' वस्तु के भीतरी भाग को भी छूता है।” (पृ. १७२-७३) "प्रभु से प्रार्थना है, कि / 'ही' से हीन हो जगत् यह अभी हो या कभी भी हो / 'भी' से भेंट सभी की हो ।” (पृ. १७३) इसी प्रकार हिंसा-अहिंसा, दान, दाता, पात्र के गुणों का, दया आदि का विवेचन भी सरल शैली में किया गया 'मूकमाटी' में जीवन O सम्यक् रूपेण जीने के लिए स्थान-स्थान पर सरल सूत्र दिए गए हैं। कुछ सूत्र "आस्था के बिना आचरण में / आनन्द आता नहीं, आ सकता नहीं ।" (पृ. १२० )
SR No.006155
Book TitleMukmati Mimansa Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrabhakar Machve, Rammurti Tripathi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2007
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy