SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 409
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मूकमाटी-मीमांसा :: 323 ४. निर्वचन : पद-भंग द्वारा शब्दार्थ सिद्धि हेतु निर्वचन शैली भी अपनाई गई है। आचार्यश्री के चिन्तन से इस प्रकार के शब्द नवीन अर्थच्छटा से मण्डित हुए हैं, यथा : आदमी : आ-दमी = संयमी “संयम के बिना आदमी नहीं/यानी/आदमी वही है जो यथा-योग्य/सही आदमी है ।" (पृ. ६४) , कृपाण : कृपा-न = कृपालु नहीं __ “कृपाण कृपालु नहीं हैं/वे स्वयं कहते हैं हम हैं कृपाण/हममें कृपा न !” (पृ. ७३) वसुधैव कुटुम्बकम् : वसु (धन) ही कुटुम्ब है " “वसुधैव कुटुम्बकम्"/इसका आधुनिकीकरण हुआ है वसु यानी धन-द्रव्य/धा यानी धारण करना/आज धन ही कुटुम्ब बन गया है/धन ही मुकुट बन गया है जीवन का।" (पृ. ८२) रसना : रस-ना = रस (आनन्द) नहीं "मुख से बाहर निकली है रसना/थोड़ी-सी उलटी-पलटी, कुछ कह रही-सी लगती है-/भौतिक जीवन में रस ना!" (पृ. १८०) चरण : चर-न = चर (विचरण) न कर "स्वयं चरण-शब्द ही/उपदेश और आदेश दे रहा है हितैषिणी आँखों को, कि/चरण को छोड़कर कहीं अन्यत्र कभी भी/चर न ! चर न !! चर न !!!" (पृ. ३५९) ५. वर्ण-विपर्यय : भाषा विज्ञान में ध्वनि विचार के अन्तर्गत वर्ण-विपर्यय का विवेचन मिलता है पर वहाँ इसके कारण अर्थ में परिवर्तन नहीं होता है । आचार्यश्री ने शब्दों में वर्ण-विपर्यय (विलोम रूप) द्वारा नवीन अर्थों की उद्भावना की है, उदाहरणार्थ : याद = दया : "स्व की याद ही/स्व-दया है/विलोम-रूप से भी यही अर्थ निकलता है/या"द द"या।" (पृ. ३८) राही = हीरा : “संयम की राह चलो/राही बनना ही तो/हीरा बनना है स्वयं राही शब्द ही/विलोम-रूप से कह रहा है रा"ही"ही"रा।" (पृ. ५६-५७) खरा = राख: "खरा शब्द भी स्वयं/विलोम-रूप से कह रहा है राख बने बिना/खरा-दर्शन कहाँ ?/रा"ख"ख"रा"।" (पृ. ५७) लाभ =भला: "सुख या दु:ख के लाभ में भी/भला छुपा हुआ रहता है, देखने से दिखता है समता की आँखों से,/लाभ शब्द ही स्वयं विलोम-रूप से कह रहा है-/लाभ "भ"ला"।" (पृ. ८७) तामस = समता : "इसके अंग-अंग में/रग-रग में/विश्व का तामस आ भर जाय कोई चिन्ता नहीं,/किन्तु, विलोम भाव से/यानी ता"म"स स" म"ता"।" (पृ. २८४)
SR No.006155
Book TitleMukmati Mimansa Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrabhakar Machve, Rammurti Tripathi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2007
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy