SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 392
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उपदेश-प्रासाद - भाग १ ३७७ सत्तहत्तरवा व्याख्यान अब इस व्रत के पाँच अतिचारों को कहते है कि इस व्रत का स्वीकार करनेवाले को मिथ्या उपदेश का त्याग करना चाहिए । बिना विचारे किसी को भी अभ्याख्यान न कहे। ___ मिथ्या उपदेश-असत् उपदेश है । व्रत ग्रहण करनेवाले को पर पीडाकारी वचन असत्य ही है, जैसे कि- गधा, ऊँट आदि को वहन कराओ, चोरों को मारो इत्यादि । सज्जनों को हितकारी वह सत्य है इस प्रकार की व्युत्पत्ति से सत्य भी पर हिंसात्मक वाक्य झूठ ही है । जो कि कहते है कि सत्य भी पर पीड़ाकारी वचन को न कहे, कारण कि लोक में भी सुना जाता है कि कौशिक नरक में गया था । कौशिक नामक लौकिक ऋषि सत्यवादी इस प्रकार की प्रसिद्धि से प्रसिद्ध तप का आचरण करता था। एक बार चोर गाँव को लूँटकर मुनि के आगे होकर वन में भागें । उनके पीछे रक्षक आये । मुनि को देखकर कहा-तुम सत्यवादीपने से सत्य कहो, चोर कौनसे मार्ग में गये हैं ? मुनि ने सोचा कि शुद्धि पूछते हुए को अशुद्ध कथन में बड़ा पाप लगता है, क्योंकि मृगी ने भी इस पाप को स्व-मस्तक पर नहीं लिया था। - इस प्रकार से स्मृति में कहे हुए दृष्टांत का विचार कर उसने चोरों का स्थान दिखाया । पश्चात् रक्षकों ने उनको विनाशित किया । ऋषि नरक में गया । अन्य उदाहरण यह है एक परम-ऋषि वन में तप से तप रहे थे । एक दिन शिकारीयों से त्रासित हुए हिरण उसके आगे होकर वन में गये । उन्होंने पूछा- हिरण कहाँ गये हैं ? दयावंत उस ऋषि ने कहा कि
SR No.006146
Book TitleUpdesh Prasad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayanandsuri, Raivatvijay
PublisherRamchandra Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages454
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy