SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 58
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३७ ) सत्य। प्रयुक्त ‘पाणाइवायं' की अपेक्षा मूलाचार में प्रयुक्त ‘पाणारम्भ' शब्द अधिक प्राचीन तथा उपयुक्त है । २. मूलाचार में सामायिक के प्रयोजन में कहा है 'गिहत्थधम्मोऽपरमित्ति णच्चा' अर्थात् गृहस्थ धर्म को अपरम (जघन्य) जानकर विद्वान् प्रशस्त आत्महित करे । सावज्जजोग परिवज्जणटुं सामाइयं केवलिहं पसत्थं । गिहत्थधम्मोऽपरमत्ति णच्चा कुज्जा बुधो अप्पहियं पसत्थं ।। -मूलाचार ०७/३३ किन्तु आवश्यक नियुक्ति में 'गिहत्थधम्मा परमंति णच्चा' कहा है । दीपिकाकार ने इसका ‘गृहस्थधम्मात्परमं प्रधानमिति'--यह अर्थ किया है । यथा सावज्जजोगप्परिवज्जणट्ठा, सामाइयं केवलियं पसत्यं । गिहत्थधम्मापरमंति णच्चा, कुज्जा वुहो आयहियं परत्थं ।। -आ.नि. ३०० ३. प्रतिक्रमण के भेदों की गणना में मूलाचार में दैवसिक, रात्रिक, ईर्यापथ, पाक्षिक, चातुर्मासिक, सांवत्सरिक तथा औत्तमार्थ-ये सात भेद बताये हैं । यथा पडिकमणं देवसियं रादिय इरियापधं च बोधव्वं । पक्खियं चादुम्मासिय संवच्छरमुत्तमटुं च ।। मूलाचार ७/११६ यहाँ मूलाचार के 'इरियापथ' के स्थान पर आवश्यक नियुक्ति में इत्तरियमावकहियं' (इत्वरं, यावत्कथिकं च) पद देकर प्रतिक्रमण के आठ भेद बताये हैं । यथा पडिकमणं देसियं राइयं च इत्तरियभावकहियं च । .. पक्खिय चाउम्मासिय, संवच्छर उत्तिमद्वेय ।। आव.नि. १२४४ ४. मूलाचार ७/१२९ और आवश्यक नियुक्ति १२४१ दोनों में ही प्रथम और अन्तिम तीर्थंकरों का ‘सप्रतिक्रमणधर्म' तथा मध्यम तीर्थंकरों के समय अपराध होने पर ही प्रतिक्रमण करना बताया है । इसके लिए मूलाचार में 'अवराहे' (अपराधे सति) तथा आवश्यक नियुक्ति में इसके लिए ‘कारण जाए' (अतिचार जाते सति) शब्द का प्रयोग है । . ५. मूलाचार में आलोचना के पर्यायवाची नामों में एक ही 'विगडीकरणं' शब्द का प्रयोग है । यथा Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004237
Book TitleAavashyak Niryukti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorFulchand Jain, Anekant Jain
PublisherJin Foundation
Publication Year2009
Total Pages284
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy