SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 412
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती मूत्र-ग. ५ उ. ५ देवलोक देव चार प्रकार के हैं। उनमें से भवन वामी देवों के दस भेद इस प्रकार हैं-१ असुरकुमार, २ नागकुमार, ३ मुवर्णकुमार, ४ विद्युतकुमार, ५ अग्निकुमार, ६ द्वीपकुमार, ७ उदधिकुमार, ८ दिशाकुमार, ९ पवन कुमार और १० स्तनितकुमार । वाणव्यन्तर देवों के आठ भद इस प्रकार हैं-१ पिशाच, २ भूत, ३ यक्ष ४ राक्षस, ५ किन्नर, ६ किम्पुरुष, ७ महोरग और ८ गन्धर्व । ज्योतिषी देवों के पांच भेद इस प्रकार हैं-१ चन्द्र, २ सूर्य, ३ ग्रह, ४ नक्षत्र और ५ तारा। वैमानिक देवों के दो भद हैं-१ कल्पोपपन्न और २ कल्पातीत । जिन देवों में छोटे बड़े का भेद होता है, वे 'कल्पोपपन्न' देव कहलाते हैं । बारहवें देवलोक तक के देव कल्पोपपन्न हैं । जिन देवों में छोटे बड़े का भेद नहीं हैं, किन्तु सभी अहमिन्द्र' हैं, वे 'कल्पातीत' कहलाते हैं । जैसे-नव ग्रैवेयक और पांच अनुत्तर विमानवासी देव । ॥ इति पांचवें शतक का नवमा उद्देशक समाप्त ॥ शतक ५ उद्देशक १० तेणं कालेणं तेणं समएणं चंपा णामं णयरी, जहा पढमिल्लो उद्देसओ तहा णेयव्वो एसो वि, णवर चंदिमा भाणियव्वा । ॥ पंचमसए दसमो उद्देसो सम्मत्तो॥ ॥ पंचमं सयं समत्तं ॥ कठिन शब्दार्थ-चंदिमा–चन्द्रमा । . भावार्थ-उस काल उस समय में चम्पा नामक नगरी थी। जैसे प्रथम उद्देशक कहा है, उसी प्रकार यह उद्देशक भी कहना चाहिए । विशेषता यह है कि यहाँ 'चन्द्रमा' कहना चाहिए। विवेचन-नववे उद्देशक के अन्त में देवों का कथन किया गया है । 'चन्द्रमा' ज्योतिषी । देव विशेष है। इसलिए इस दसवें उद्देशक में चन्द्रमा सम्बन्धी वक्तव्यता कही जाती है। जिस प्रकार पांचवें शतक का पहला उद्देशक 'रवि' प्रश्नोत्तर विषयक कहा गया है, । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004087
Book TitleBhagvati Sutra Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages560
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy