SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 297
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विधियाँ । २०१ खड़ा हो कर दोनों हाथ जोड़ कर एक नवकार पढ़ कर 'इच्छाकारि भगवन् पसायकरी सामायिक- दण्ड उच्चरावो जी' कहे । पीछे 'करेमि भंते' उच्चर या उच्चरवावे । फिर 'इच्छामि खमा ०, इच्छा० बेसणे संदिसाहु' ? इच्छं फिर 'इच्छामि खमा० इच्छा ० बेसणे ठाउं ? इच्छं' फिर 'इच्छामि खमा० इच्छा० सज्झाय संदिसाहुं' ? इच्छं' फिर 'इच्छामि खमा०, इच्छा० सज्झाय करूं, इच्छं ।' पीछे तीन नवकार पढ़ कर कम से कम दो घड़ी - पर्यन्त धर्मध्यान, स्वाध्याय आदि करे । सामायिक पारने की विधि | खमासमण दे कर इरियावहियं से एक लोगस्स पढ़ने तक की क्रिया सामायिक लेने की तरह करे । पीछे 'इच्छामि खमा०, मुहपत्ति पडिलेहुं ? इच्छं' कह कर मुहुपत्ति पडिलेहे। बाद 'इच्छा " १--" बेसणे संदिसाहुं" कह कर बठने की इच्छा प्रकट की जाती है और उस पर अनुमति माँगी जाती है । " बेसणे ठाउँ” कह कर आस . ग्रहण करने की अनुमति मांगी जाती है । आसन ग्रहण करने का उद्देश्य स्थिर आसन जमाना है, कि जिस से निराकुलता-पूर्वक सज्झाय, ध्यान आदि किया जा सके । • २ – “सज्झाय संदिसाहु" कह कर सज्झाय की चाह पूगट कर के इस पर अनुमति माँगी जाती है और "सज्झाये ठाउँ” कह कर सज्झाय में प्रवृत्त होने की अनुमति माँगी जाती है स्वाध्याय ही सामायिक व्रत का प्राण है । क्यों कि इस के द्वारा ही समभाव पैदा किया जा सकता आर रखा जा सकता है तथा सहज सुख के अक्षय निधान की झांकी और उस के पाने के मार्ग, स्वाध्याय के द्वारा ही मालूम किये जा सकते हैं। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003649
Book TitlePanch Pratikraman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSukhlal Sanghavi
PublisherAtmanand Jain Pustak Pracharak Mandal
Publication Year1921
Total Pages526
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Paryushan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy