SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 264
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रवचन २४ |संकलिका • जब द्वन्द्व के आघात से चेतन सत्ता के साक्षात् की भावना और स्व तन्त्रता की अनुभूति जागती है तब आत्मिक उन्मेष घटित होता है। यही है-सामायिक । • जितना आत्मा का अनुभव उतना ही समभाव । • ध्यान और ध्येय के बीच की दूरी जितनी अधिक उतने ही विकल्प अधिक, जितनी दूरी कम उतने ही विकल्प कम । दूरी समाप्त, विकल्प समाप्त । • हमारा परिणमनात्मक अस्तित्व । इस प्रक्रिया से हम तन्मय या तद् रूप हो, हम वही हो जाते हैं जैसा हमारा ध्येय होता है। • अज्ञान+शक्ति = अश्रेयस् की यात्रा। ज्ञान + शक्ति =श्रेयस् की यात्रा। • 'बनने' के चार स्तंभ० कल्पनाशक्ति • संकल्पशक्ति • एकाग्रता की शक्ति । ० तन्मयता की शक्ति । • मन की दो भूमिकाएं • व्यग्रता ० एकाग्रता । • कर्म-शरीर महाप्रपात है, शेष सारे छोटे-छोटे प्रपात हैं । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003132
Book TitleKisne Kaha Man Chanchal Hain
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1985
Total Pages342
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy