SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 308
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ निबन्ध-निचय : २६१ ग्रन्थकार ने अपने ग्रन्थ में अनेक वादों की चर्चा कर उनका खण्डन किया है | स्फोटवाद का तो बहुत ही विस्तार के साथ निराकरण किया है । इतना ही नहीं किन्तु सूक्ष्मा, पश्यन्ती, मध्यमा और वैखरी नामक शाब्दिकों की चार भाषाओं की चर्चा करके उनका खण्डन किया है । बौद्धों के अन्यापोहवाद की काफी चर्चा करके उसका खण्डन किया है । वादी प्रतिवादी के शास्त्रार्थं सभा का निरूपण तथा उनके जय, पराजय के कारणों का विशद वर्णन किया है । केवली के कवलाहार मानने वालों को दर्शनमोहनीय कर्म बांधने वाला माना है । परन्तु स्त्री उसी भव में मोक्ष पा नहीं सकती इसकी चर्चा कहीं नहीं दीखती । Jain Education International For Private & Personal Use Only 出海 www.jainelibrary.org
SR No.003121
Book TitleNibandh Nichay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherK V Shastra Sangrah Samiti Jalor
Publication Year1965
Total Pages358
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy