SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 263
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २४८ २. ३. ४. बालक की शोभा का वर्णन देखिए - हिन्दी के महावीर प्रबन्ध काव्यों का आलोचनात्मक अध्ययन कवीर की करूणा : वही, सर्ग - १ अपूर्व था बालक गौर रंग का, कपोल दोनों ऋतुराज - पुष्प-से लसे खिलौने करमें सुवर्ण के, अजस्त्र - संचालित पाद-युग्म थे । १ *** कवि ने भगवान महावीर का प्रतिकूल- अनुकूल उपसर्गों में भी मन की समाधि का " वंशस्थ " छन्द में साक्षात् चित्रण काव्य में चित्रित किया है । तुषार वर्षा-मय-शीत-काल में, स्व- ध्यान - उष्मा - मय-योग-मग्न थे, दवाग्नि- वर्षा-मय-ग्र - ग्रीष्म-काल में स्व-ज्ञान- शैत्याश्रय-भोग-लग्न थे । ४ - १५, सखे ! विलोके वह दूर सामने प्रचंड दावा जलता अरण्य में चलो, वहाँ के खग-जीव जन्तु को सहायता दें यदि हो सके, अभी । *** Jain Education International मनुष्य, पक्षी, कृमि, जीव, जन्तु की, सदैव रक्षा करना स्वधर्म है, अतः चलो कानन में विलोक लें कि कौन-सी व्याधि प्रवर्द्धमान है । ३ "वर्द्धमान" : कवि अनूपशर्मा, सर्ग-८, श्लो. ६७, पृ. २४५ वही, सर्ग ९, श्लो. १७, पृ. २६१ वही, श्लो. १९, पृ. २६१ *** श्लो. ७५, पृ. ४५७ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002766
Book TitleMahavira Prabandh Kavyo ka Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDivyagunashreeji
PublisherVichakshan Prakashan Trust
Publication Year1998
Total Pages292
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy