SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 167
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय २ सम्यक्त्व में दृढ़ता स्थिरता है एवं जिनशासन की नाना प्रकार के उत्सव महोत्सव करके प्रभावना करना प्रभावना है।' . अब अष्टम लक्षण अधिकार का कथन करते हैं-१. उपशम, २. संवेग, ३. निर्वेद, ४. अनुकंपा और आस्तिक्य-ये सम्यक्त्व के पांच लक्षण है ।' इन पांच लक्षणों का विवेचन आगे किया जा चुका है अतः यहाँ पुनरूक्ति नहीं करते । . अब नवमें षविध यतना का कथन ग्रन्थकार करते हैं जो अन्ततीर्थियों को अन्यतीर्थियों के देवादिकों को, और जो अन्यतीर्थियों द्वारा ग्रहण किये गए चैत्यादिक के प्रति छः प्रकार का व्यवहार न करे वह छः प्रकार की यतना कहलाती है । वह छः प्रकार की यतना है मिथ्या दृष्टि के साथ वंदन, नमस्कार, दान, अनुप्रदान न करे तथा आलाप और संलाप न करे-यह छः प्रकार की यतना है ।' : आगे इनका स्वरूप कहते हैं • हाथ जोड़कर सिर नमाकर और पूजन करना यहाँ वंदन का अभिप्राय है तथा स्तवन कीर्तन आदि वचन के द्वारा परम प्रीति युक्त नमस्कार करना है । १. भत्ती आयरकरणं जहुच्चियं जिणवरिंदसाहूण । थिरया दढसम्मत्तं पभावणुस्सप्पणाकरणं ॥ गाथा ४२ ॥ २: लक्खिजइ सम्मत्तं हिय यगयं जेहि ताई पंचेव । .. उवसम संवेगो तह निव्वेयणुकपे अत्थिक्कं ।। गाथा ४३ ।। ३ परतित्थियाण तदेवयाण तग्गहिय चेइयाणं च । जं छव्विहवावारं न कुणइ सा छव्धिहा जयणा ॥ गाथा ४६ ॥ ४ वंदनमसणं वा दाणाणुपयाणमेसि वजई । आलावं सलावं पुध्वमणालत्तगो न करे ।। गाथा ४७ ॥ ५.वंदणयं करजोडणसिरनामण पूयणं च इह नेयं । वायाइ नमुक्कारो नमसणं मणपसाओ अ ॥ गाथा ४८ ॥
SR No.002254
Book TitleJain Darshan me Samyaktva ka Swarup
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSurekhashreeji
PublisherVichakshan Smruti Prakashan
Publication Year1988
Total Pages306
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy